परम पूज्य वंदनीय गुरु मां गणिनी आर्यिका श्री 105 आर्षमति माता जी (संसघ) के मंगल सानिध्य में पिछले दो वर्षों में तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह ताज नगरी आगरा की पावन वसुंधरा पर राज देवम (द मून वैली) फतेहाबाद रोड आगरा पर दिनांक 30/10/2023 सोमवार को आयोजित होने जा रहा है *अखिल भारतीय ज्ञानार्ष भक्त परिवार के द्वारा आयोजित होने जा रहा उपरोक्त कार्यक्रम में ज्ञानार्ष भक्त परिवार के पदाधिकारी एवं श्रावक श्रेष्ठीगण उपस्थित रहे! आयोजित कार्यक्रम में ज्ञानार्ष वर्षायोग समिति ओल्ड ईदगाह कॉलोनी आगरा का विशेष सहयोग प्रदान हुआै
पूज्य गुरुदेव समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के परम भक्त 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 पूज्य वंदनीय गुरु मां गणिनी आर्यिका श्री 105 आर्षमति माता जी के प्रति समर्पित ज्ञानार्ष भक्त परिवार के वरिष्ठ सदस्य, आचार्य ज्ञानसागर प्रतिभा सम्मान समारोह ग्वालियर 2022 के संयोजक, सप्तम पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञेय सागर जी महाराज के चातुर्मास का मंगल कलश लेने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले, हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री मान कैलाश चंद्र जी जैन (के.के चांदी वाले आगरा) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई
Read Moreपरम पूज्य वंदनीया गुरु माँ गणिनी आर्यिका श्री 105 अर्शमती माता जी जूडी जानकरी।